बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में एक गंभीर मामला सामने आया। हिन्दी विभाग के छात्र अभय कुमार, पुत्र प्रदीप राम, ने आरोप लगाया कि अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड ने उनके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।जानकारी के अनुसार, अभय कुमार 11 नवम्बर 2025 को अपने भाई के उपचार के लिए गैस्ट्रो ओपीडी विभाग पहुंचे। तभी अस्पताल में तैनात एक गार्ड ने बिना किसी कारण उन्हें रोक लिया और सार्वजनिक रूप से अभद्र व्यवहार किया।
पीड़ित छात्र ने बताया कि गार्ड ने न सिर्फ जातिसूचक टिप्पणी की, बल्कि अन्य सुरक्षा कर्मियों को बुलाकर उन पर हमला भी किया। इस दौरान अभय और उनके साथी को शारीरिक चोटें आईं।पीड़ित ने विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस से शिकायत करते हुए दोषी गार्ड और उसके सहयोगियों के निलंबन की मांग की।घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को न्याय व कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्रों ने 24 घंटे की मोहलत देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।

